लुधियाना शहर में मंगलवार को सुबह काले घने बादलों के बाद ज़ोरदार बारिश हुई। सुबह तापमान भी 27 डीग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही लुधियाना में दस बजे से तेज बारिश का अनुमान जताया था। जोकि दिनभर रुक रुक कर जारी रहेगी। बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चलने की सम्भवना जताई जा रही है।
बता दे, कृषि विभाग के अनुसार पंजाब में रुक रुककर हो रही बारिश फसलों के लिए काफी फ़ायदेमंद होती है। अगर बारसिह लगातार होती तो फसलों को नुक्सान हो सकता था। हालाँकि किसानो को कहा गया है की वह आपने खेतो में पानी की निकासी का प्रबंध करके रखे। पीएयू की मौसम वैज्ञानिक डॉ केके गिल ने किसानो को जगह करते हुए कहा की बारिश के समय वह फसलों पर किसी भी तरह के स्प्रे न करे। उन्होंने कहा की अगर किसान खेतो में स्पाय करते है और फिर बारिश हो जाती है तो इससे फसल को कोई फायदा नहीं होता।