दिल्ली बॉर्डर पर नए कृषि बिल के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज से किसान कल्याण अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य किसानों की आय दोगुनी करने का है। अभियान में कृषि आधारित गतिविधियां जैसे पशुपालन, बागवानी, गन्ना आदि कृषि आधारित उद्योग शामिल किए गए हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार, नाम से संबंधित त्रुटियों तथा ओपेन सोर्स से प्राप्त प्रार्थना-पत्र के सत्यापन के लिए अलग से शिविर लगाया जाएगा। यह सब उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया है। मुख्य सचिव ने बताया कि अभियान के आयोजन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश विभागों को दिए जा चुके हैं। किसान कल्याण मिशन के तहत गोष्ठी, प्रदर्शनी, मेला प्रत्येक विकास खंड में आयोजित किए जाएंगे। अभियान 6 जनवरी से आरम्भ होकर 21 जनवरी तक चलेगा।