BHARAT VRITANT

26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद यूपी की योगी सरकार ने राज्य में किसानों के प्रदर्शन खत्म कराने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद राज्य में कई जगहों पर खुद ही किसान संगठनों ने अपना आंदोलन खत्म कर लिया और गुरुवार शाम को जैसे ही गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा तो लगने लगा कि धरना प्रदर्शन आज ही खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने यहां बिजली औऱ पानी की सप्लाई भी बंद कर दी। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो बिल्कुल उलट था, किसान नेता राकेश टिकैत मीडिया से बात करते हुए रोने लगे और कहने लगे कि जब तक धरना प्रर्दशन पूरा नहीं होता मैं यहां से नहीं जाऊंगा। जिसके बाद गाजीपुर बॉर्डर तकरीबन खाली हो गया था वहां आधीरात को फिर से भीड़ उमड़ने लगी और मजबूरन सुरक्षाकर्मियों को वहां से जाना पड़ा।

किसानों के बहाने राजनीति पहले से ही हो रही है जो किसी से छिपी नहीं है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी ने इसे मौके की तरह लपका और तुरंत गाजीपुर बॉर्डर पर टैंकर पहुंचाने की व्यवस्था करने में जुट गई। कोंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार रात के एक बजे के करीब पानी टैंकर लेने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट पर पहुंचे। उन्होंने बकायदा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

कुलदीप कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अभी रात में किसान नेता राकेश टिकैत जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी से पीने के पानी की व्यवस्था की अपील की थी। किसानों के लिए गाज़ीपुर बॉर्डर पर अभी पानी के टैंकर लेने हेतु दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट पर पहुँचा हूँ। मैं अपने किसान भाईयों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम वहां पर पानी से लेकर टॉयलेट तक, किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे वहां पर। ये सभी टैंकर अभी यहां से निकलकर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेगे और किसान भाईयों को पानी देंगे।’

आप आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह किसानों के मुद्दे को संसद में उठाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राकेश टिकैत जी से फ़ोन पर बात हुई अरविंद केजरीवाल जी और आप पूरी तरह किसानो के साथ हैं टिकैत जी बोले -किसानो के साथ सरकार ने ग़द्दारी की है किसानो पर हमले की साज़िश है प्रशासन ने पानी बंद करा दिया शौचालय तक हटवा दिया। तानाशाही मुर्दाबाद कल संसद में आप किसानो का मुद्दा उठायेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *