Bharat Vritant

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने कहा है कि भारत में भी Mi 11 लॉन्च किया जाएगा. Mi 11 कंपनी का फ्लैगशिप सीरीज है जिसे 29 मार्च को ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा. आम तौर पर Xiaomi भारत में अपने फ्लैगशिप नहीं लाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से ये ट्रेंड बदल चुका है. Xiaomi इंडिया हेड और ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने एक ट्वीट में कहा है कि Mi 11 भारत में जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा.

हालांकि भारत में Mi 11 सीरीज लॉन्च कब किया जाएगा इसकी टाइमलाइन अभी नहीं आई है. लेकिन Xiaomi Mi 11 सीरीज के फीचर्स, तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक होने शुरू हो गए हैं. काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. ये स्मार्टफोन OnePlus 9 सीरीज को टक्कर देने लायक हो सकता है. हाल ही में कुछ लीक्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि Mi 11 सीरीज के एक स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल के पास एक छोटी स्क्रीन है. इस छोटी स्क्रीन को कैमरे के रियर व्यू फाइंडर के तौर पर पेश किया जा सकता है.