Bharat Vritant

इस महीने की शुरुआत में भारत में Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद इन्हें अलग-अलग दिन सेल में उपलब्ध कराया जाता रहा है. हालांकि, आज इन तीनों को एक साथ सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. Redmi Note 10 सीरीज के तीनों मॉडल्स को ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से Amazon, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऑफिशियल रिटेल पार्टनर्स से खरीद पाएंगे. भारत में Redmi Note 10 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.

वहीं, Redmi Note 10 Pro के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. इसी तरह Redmi Note 10 Pro Max के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.

ऑफर्स की बात करें तो Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10 Pro पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI के जरिए ग्राहक क्रमश: फ्लैट 1,500 रुपये का डिस्काउंट और 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. वहीं, Redmi Note 10 पर ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड वाला ऑफर नहीं मिलेगा.

Redmi Note 10 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर, 6.43-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. वहीं, Redmi Note 10 Pro में 6.67-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरा, स्टीरियो स्पीकर्स, 5,020mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. Redmi Note 10 Pro Max भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. इसमें केवल 64MP प्राइमरी कैमरे की जगह 108MP प्राइमरी कैमरा मिलता है.