Bharat Vritant

Realme ने हाल ही में भारत में Realme 8 5G के एक नए 4GB + 64GB वेरिएंट को लॉन्च किया था. 5G स्मार्टफोन के इस नए वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इस नए वेरिएंट के आने के साथ ही ये फोन अब भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन बन गया है. नए वेरिएंट को आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. Realme 8 5G के एक नए 4GB + 64GB वेरिएंट को ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इस वेरिएंट की कीमत देश में 13,999 रुपये रखी गई है. डिवाइस को ग्राहक रियलमी की साइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे. साथ ही फोन के 4GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट भी आते हैं. इनकी कीमतें क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है. इसे सुपरसोनिक ब्लू और सुपरसोनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये Realme का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें प्रोटेक्शन के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास मौजूद है. इसमें 128GB तक की इंटरनल मेमोरी दी हई है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4x रैम और ARM Mali-G57 MC2 GPU के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोससर दिया गया है. साथ ही यहां यूजर्स को यहां DRE टेक्नोलॉजी भी दी गई है. जो स्मूद मल्टी टास्किंग के लिए स्टोरेज को वर्चुअल रैम में कन्वर्ट कर देती है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.