HMD Global कंपनी आज यानी 8 अप्रैल को एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के दौरान नोकिया के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। लीक हो रही रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में नोकिया कंपनी 6 नए स्मार्टफोन्स से पर्दा उठा सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
पिछले दिनों लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी द्वारा Nokia X सीरीज के तहत Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन्स को उतारा जा सकता है। वही, कंपनी G सीरीज के तहत Nokia G10 और Nokia G20 को पेश कर सकती है। खबरों के मुताबिक,Nokia G10 में 6.4 इंच की HD+ डिस्प्ले उपलब्ध करवाई जा सकती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज शामिल हो सकते हैं। ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। वहीं नोकिया जी20 में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
इसके अलावा नोकिया जी20 और जी10 में क्वाड-कैमरा सेटअप शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर देखने को मिल सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। वहीं अगर Nokia X10 की बात करें, लीक रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 4500mAh बैटरी दी जा सकती है,जो 10वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी।