ASUS बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 10 मार्च को अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए ‘आरओजी’ सीरीज़ का विस्तार करेगी और इस दिन ASUS ROG Phone 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। ROG यानि Republic of Gamers, इस सेग्मेंट के फोन खासतौर मोबाइल गेमिंग के लिए ही डिजाईन किए जाते हैं जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होते हैं। पिछले दिनो विभिन्न लीक्स में इस फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है वहीं अब नई लिस्टिंग में पता चला है कि ASUS ROG Phone 5 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो 18 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा।
इस फोन का नया रैम वेरिएंट निकल कर सामने आया है जो 18GB RAM सपोर्ट करता है। अभी तक असूस आरओजी फोन 5 को जहां 16 जीबी रैम के साथ ही देखा गया था वहीं 18 जीबी वाला मॉडल पहली बार हाईलाईट हुआ है। यदि असूस अपने इस फोन के दोनों मॉडल ग्लोबल लॉन्च करती है तो ASUS ROG Phone 5 दुनिया का पहला फोन होगा जो 18 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च होगा।
असूस आरओजी फोन 5 की यह अहम डिटेल गीकबेंच के जरिये सामने आई है। चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर ASUS ROG Phone 5 का नया मॉडल सर्टिफाइड हुआ है जिसमें फोन में 18 जीबी रैम दिए जाने की बात सामने आई है। यह लिस्टिंग कल यानि 1 मार्च की ही है जहां फोन को ASUS_I005DB मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। रैम मैमोरी के अलावा इस मॉडल की कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स की वेबसाइट द्वारा शेयर की गई है जिनमें फोन की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग में ASUS ROG Phone 5 को लेटेस्ट एंडराॅयड 11 ओएस से लैस दिखाया गया है। इसके साथ ही फोन में 1.80गीगाहर्ट्ज़ बेस स्पीड वाला आक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है तथा मदरबोर्ड सेक्शन में क्चॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का कोडनेम लिखा गया है। आरओजी फोन 5 को सिंगल-कोर में 1113 और मल्टी-कोर में 3468 बेंचमार्क स्कोर प्राप्त हुआ है।
वहीं लीक्स के अनुसार फोन का डायमेंशन 172.834 x 77.252 x 10.29एमएम होगा और इसे 6.78 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात कही गई है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए आने वाले आरओजी फोन 5 में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 65वाॅट रेपिड चार्ज तकनीक से लैस होगी। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 10 मार्च का इंतजार किया जा रहा है।