Nubia Z30 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और टॉप और बॉटम में स्लिम बेजल्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप के तीन कैमरे 64MP के हैं. साथ ही इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है. Nubia Z30 Pro के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,800 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,399 (लगभग 61,300 रुपये) रखी गई है. इसे इंटरस्टेलर सिल्वर और वास्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
इसे ब्लैक गोल्ड लीजेंड कलर ऑप्शन में भी उतारा गया है. ये ऑप्शन केवल 16GB + 512GB वेरिएंट में आएगा. इसकी कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,100 रुपये) रखी गई है. फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Nubia UI 9.0 पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक USF 3.1 स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 64MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 64MP ‘humanistic’ कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. Nubia Z30 Pro की बैटरी 4,200mAh की है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 15 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. साथ ही इसमें DTS X अल्ट्रा सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.