Bharat Vritant

ट्विटर और सरकार के बीच विवाद थमता नज़र आ रहा है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई नए फीचर्स और सर्विस दी है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी टर्म्स एंड सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी में भी कई चेंज किये है। ये बदलाव 19 अगस्त से लागू किए जाएंगे। ट्विटर ने प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बारे में जानकारी हाल ही में दी है। ट्विटर ने जिन फीचर्स और सेवीके में बदलाव किये है , उनमे ट्विटर स्पेसेज, ट्विटर ब्लू और पेमेंट शामिल है।

प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव का पहला हिस्सा ट्विटर स्पेसेज है , इसकी मदद से यूजर आपस में ऑडियो कन्वर्जेशन कर सकते है। ट्विटर के मुताबिक वः स्पेसेज में होने वाले कन्वर्जेशन का ऑडियो बनता है। इसमें देखा जाता है की कही प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। कंपनी की तरफ से कहा गया की स्पेसेज पर होने वाली सभी कन्वर्सेशन पब्लिक है , इसीलिए इनफार्मेशन की प्राइवेसी का सवाल ही नहीं उठता है।

प्राइवेसी में ट्विटर ब्लू दूसरा बदलाव है। यह कंपनी का पहला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, जो फिलहाल कनाडा और आस्ट्रेलिया तक सीमित किया गया है। कंपनी ने कहा है कि वह ट्विटर पर या उसके जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी हासिल कर सकता है। ये जानकारी पेमेंट इन्फॉर्मेशन, उसकी डैडलाइन खत्म होने पर अपने आप रिन्यूअल से रिलेटेड हो सकती हैं।

इसके अलावा ट्विटर ने आटो प्ले वीडियो फीचर को लेकर कहा कि ये ज्यादातर थर्ड पार्टी से रिलेटेड होते हैं और जब यूजर इसका यूज करते हैं तो ट्विटर के नियमों के मुताबिक थर्ड पार्टी कुछ सूचनाएं हासिल करके उसका इस्तेमाल कर सकती है। सेटिंग में जाकर इस फीचर को आप बंद भी कर सकते हैं।