Bharat Vritant

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स के साथ देश की पहली सेलिब्रिटी बन गए हैं। उनके फॉलोवर्स की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब दोगुनी और देश के गृह मंत्री अमित शाह से करीब 28 गुना है। पीएम मोदी के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 51.2 मिलियन से ज्यादा है। वहीं अमित शाह के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 3.5 मिलियन से ज्यादा है।

कोहली एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘विराट कोहली- इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फॉलोअर का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेट स्टार।’ बता दें कि दुनिया में अमेरिका और भारत में ही सबसे ज्यादा (140 मिलियन यानी 14 करोड़) इंस्टाग्राम यूजर्स हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 भारतीयों में सिर्फ तीन पुरुष हैं। विराट कोहली और नरेंद्र मोदी को छोड़कर सभी फिल्मी हस्तियां हैं। इसमें से 6 एक्ट्रेस हैं। एक सिंगर हैं। अक्षय कुमार इकलौते एक्टर हैं। इस सूची में विराट कोहली के बाद प्रियंका चोपड़ा दूसरे नंबर पर हैं। प्रियंका चोपड़ा के 6 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं, श्रद्धा कपूर इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 5.8 करोड़ से ज्यादा है। दीपिका पादुकोण 5.33 करोड़ फॉलोवर्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। सिंगर नेहा कक्कड़ पांचवें नंबर पर हैं। उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 5.27 करोड़ से ज्यादा हैं। आलिया भट्ट (5.10 करोड़) सातवें, अक्षय कुमार (4.83 करोड़) आठवें, जैकलीन फर्नांडीज (4.81 करोड़) नौवें और कैटरीना कैफ (4.68 करोड़) 10वें नंबर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *