Bharat Vritant

Vivo आज भारत में अपने V21 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन की खास बात ये होगी कि इसमें 44MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसकी लॉन्चिंग आज देश में दोपहर 12 बजे की जाएगी. इस स्मार्टफोन को मलेशिया में इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. उम्मीद है कि सेम मॉडल भारत में भी लॉन्च होगा. उम्मीद की जा रही है कि Vivo V21 5G भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे सस्ता 5G सपोर्ट वाला फोन हो सकता है. इस अपकमिंग फोन के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए की जाएगी. फैन्स यहीं कंपनी के ऑफिशियल चैनल से इवेंट लाइव देख पाएंगे.

कीमत की बात करें तो मलेशिया में Vivo V21 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट को RM 1,599 (लगभग 29,999 रुपये) में लॉन्च किया गया है. हालांकि, भारत में वीवो के इस नए स्मार्टफोन की कीमत कुछ कम रखी जा सकती है. साथ ही आपको बता दें इसका टीजर फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है. यानी लॉन्च के बाद बिक्री यहीं से होगी. इसे मलेशिया में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है. ऐसे में इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स हमें पहले ही मालूम हैं और उम्मीद है कि इन्हीं फीचर्स के साथ इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.44-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मौजूद है और ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए Vivo V21 5G के रियर में OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 44MP का कैमरा दिया है. फ्लिपकार्ट टीजर के मुताबिक इसके फ्रंट में दो LED फ्लैश लाइट भी मिलेंगे. Vivo V21 5G की बैटरी 4,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इस फोन में दोनों सिम कार्ड स्लॉट में 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा.