फरीदाबाद, 19 सितम्बर : देशहित को सर्वोपरि मानने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को किसान मोर्चा ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने अपनी टीम के साथ भारत को पॉलिथीन मुक्त बनाने की संकल्प लिया और अपनी समस्त टीम को बुलाकर उनको जूट के बैग वितरित किए। श्री मलेरना ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी के रूप में हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। उनके गुणों को धारण कर अपने जीवन में उतारा जाए, तो अवश्य ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है। वो एक प्रेरणा के स्त्रोत हैं और हर समय उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए उनके जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है और जगह-जगह रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सेवा एवं दान आदि कर एक उपहार के रूप में उनको दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की टीम ने उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पॉलीथीन मुक्त मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जूट के थैले वितरित किए और एक संदेश दिया कि पॉलीथीन का प्रयोग करने से बचें। सुखबीर मलेरना ने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की मुहिम में हम सभी को सहयोग देना चाहिए। सुखवीर मलेरना ने प्रहलाद बांकुरा जिला महामंत्री, अनिल गुर्जर जिला उपाध्यक्ष, रामचरण यादव पाली मंडल, मोती लाल शर्मा बडकल, जीत सिंह फतेहपुर मंडल, अमित सैनी आदर्श नगर मंडल, प्रभु बहबलपुर एवं जिले के समस्त पदाधिकारी वह मंडल अध्यक्षों को जूट के थैले बांटे और भविष्य में इन्हीं का प्रयोग करने का संदेश दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *