BHARAT VRITANT

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार को भी रिमझिम बारिश हुई। जिसे देखकर लगा रहा है कि मानसून जाते-जाते दिल्ली-एनसीआर पर मेहरबान हैं। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।मौसम विभाग ने गुरुवार को यलो अलर्ट जारी किया है। मानसून की विदाई अब करीब आ गई है। इस कड़ी में जाते हुए बादल दिल्ली-एनसीआर की हवा को साफ कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से हवा की सेहत संतोषजनक से लेकर औसत श्रेणी में बनी हुई है।

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को दिनभर मौसम सुहाना रहा। दोपहर तक मौसम ने करवट ली और कुछ जगहों पर तेज बारिश रिकॉर्ड की गई। शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में 2.8 मिमी व गुरुग्राम में 1.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा नोएडा, फरीदाबाद व ग्रेटर नोएडा में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को कुछ जगहों पर तेज बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। इसे लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।