हरियाणा के हिसार में गोवंश में फैली लंपी बीमारी को देखते हुए, इस बीमारी की जांच के लिए लुवास में प्रयोगशाला तैयार हो गई है। इस बीमारी के आदर पशु के पूरे शरीर पर गाठे बन जाते है। और गाठो में पस भर जाता है। जिससे पशु को बहुत दर्द होता है और इस बीमारी से पशु मर जाते है। इस बीमारी से पशुओ को बचाने के लिए लुवास में प्रयोगशाला बना दी गए है। इसके लिए जरूरी उपकरण व तकनीक भी आ गई है। दो दिन में ही जांच शुरू करने की तैयारी है। यह प्रदेश की पहली प्रयोगशाला होगी, जहां एलएसडी की जांच हो सकेगी। अब तक कृषि अनुसंधान परिषद के भोपाल स्थित प्रयोगशाला में ही जांच की सुविधा थी। यहां प्रतिदिन 100 सैंपल की जांच हो सकेगी।