BHARAT VRITANT

मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश के दौर की संभावना बन रही है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से बारिश हो सकती है। उधर प्रदेश का तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने पांच संभागों के साथ ही तीन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर व शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, सागर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। चांद में 6, मेहगांव, उमरेठ, बजाग में 5, पन्ना, सुलतानपुर, बैतूल में 4, भीमपुर, बिछिया में 3 सेमी तक बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके मुताबिक शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल  व नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है।