सैफ अली खान इस समय अपनी नई वेब सीरीज तांडव को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है। कई दर्शको को तो तांडव पसंद आ रही है लेकिन कई ऐसे लोग भी है जिन्होंने तांडव वेब सीरीज को लेकर विवाद उठाए है। सोशल मीडिया पर बैन तांडव जैसे हैशटैग्स भी ट्रैंड कर रहे है। दरअसल वेब सीरीज तांडव में कुछ ऐसे डायलॉग्स है जिन्हे लेकर कहा जा रहा है की इनसे भगवान शिव और भगवान राम पर टिपण्णी की गयी है जो की सही नहीं है इसी को लेकर विवाद छिड़ गया है।
सैफ अली खान, गौहर खान, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, जीशान अय्यब जैसे सितारों से भरी इस वेब सीरीज का जितना क्रेज रिलीज़ से पहले था उतना ही रिलीज़ के बाद भी है। सभी किरादरों और कहानी की तारीफ हो रही है, हर तीसरा शख्श वेब सीरीज की ही चर्चा कर रहा है। लेकिन सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाए एक सीन पर विवाद खड़ा हो गया है। पहले एपिसोड में दिखाया गया है की एक्टर ज़ीशान भगवान शिव के रूप में आते है और वे यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहते है ‘आखिर आपको किससे आज़ादी चाहिए’ इसी बिच नारद के रूप में मंच संचालक कहता है की ‘प्रभु कुछ कीजिये राम जी के फोल्लोवेर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे है मुझे लगता है की हमें भी कोई नई रणनीति बनानी चाहिए’ इसपर ज़ीशान अय्यूब कहते है की ‘क्या करू में तस्वीर बदल दू क्या ‘ इसके बाद मंच संचालक कहता है की ‘ भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले है।’ तांडव के इस सीन को लेकर लोगो ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई है। ट्विटर पर बहुत से लोगो ने भगवान शिव का इस तरह का रूप दिखाने और भगवान राम पर टिपण्णी करने पर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे है। कई लोग ने ट्विटर पर ‘बैन तांडव’ ‘बॉयकॉट तांडव’ जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल कर रहे है।
अब इस मामले में राजनेता कपिल मिश्रा ने भी एंटेरी ले ली है उन्होंने भी आपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर सीरीज पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा की सीरीज का उद्देश्य देश में दंगा फैलाना है। इस सीरीज के जरिये दलितों में और हिन्दू मुस्लिमों के बीच हालात खराब करने की कोशिश की गई है, साथ ही इसमें पुलिस अधिकारीयों का अपमान करने की भी कोशिश है।
कपिल मिश्रा ने कहा ये सीरीज देश विरोधी, धर्म विरोधी,सम्प्रदायक बाते करने वाली, दलितों का अपमान करने वाली और हिंसा भड़काने वाली है। साथ ही उन्होंने लोगो से अपील कर कहा की वे सुचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मेल लिख कर सीरीज को बैन करने को कहे। इसके बाद से लोग प्रकाश जावड़ेकर को मेल कर उसके स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर साझा कर रहे है और ‘बैन तांडव’ ‘बॉयकॉट तांडव’ जैसे हैशटैग्स ट्रैंड में है। विधायक कपिल मिश्रा ने ‘आमेजन प्राइम वीडियो’ को लीगल नोटिस भेजा है। बीजेपी नेता ने ‘तांडव’ को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग कि है। और ऐसा नहीं करने पर आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।
इससे पहले रविवार को बीजेपी नेता समेत कई संगठनों की ओर से उठे बैन करने की मांग के बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों का तलब किया है। मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है। वेब सीरीज में हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक राम कदम ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इसके निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।