कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान सरकार भी सख्त हो रही है। राजस्थान के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 500 रुपये कर दिया है। वहीं राजधानी जयपुर में धारा 144 लगाई गयी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार रात को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसले किए गए। बैठक में यह निर्णय किया गया कि संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा के नगरीय क्षेत्र में बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल व अन्य वाणिज्यिक संस्थान शाम सात बजे तक ही खुले रहेंगे। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू। राज्य में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में पूरे प्रदेश में विवाह समारोह सहित राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक इत्यादि आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या अधिकतम 100 होगी।
इससे पहले मध्य प्रदेश के पांच जिलें भोपाल, इंदौर, विदिशा, रतलाम और ग्वालियर में शनिवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया है। गुजरात सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक के लिए राज्य में ताजा लॉकडाउन से इनकार कर दिया। वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब 31 दिसंबर स्कूल बंद रहेंगे।