राजधानी दिल्ली स्थित एम्स की नर्सों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले से मरीजों की भारी परेशान बढ़ सकती है। छठे वेतन आयोग समेत अपनी मांगों को लेकर एम्स नर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इसके बाद नर्स अस्पताल परिसर में एक जगह इकट्ठा हो गए। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को लिखे मेल में नर्स यूनियन ने कहा- इस मुश्किल घड़ी में एम्स के नाराज नर्सों ने हड़ताल का ऐलान किया है जब तक कि प्रशासन का पर्याप्त ध्यान नहीं जाता। एम्स अथॉरिटीज की तरफ से हमें अनसुना छोड़ दिया गया है।

इधर, नर्सों के इस कदम के बाद एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने उनसे वापस काम पर लौट आने की अपील की है। रणदीप गुलेरिया ने कहा- ऐसे समय में जब अगले कुछ महीने में कोरोना की समस्या के समाधान के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी, यूनियन की तरफ से यह ऐलान करना दुर्भग्यपूर्ण है। मैं सभी नर्सों और नर्सिंग ऑफिसर्स से यह अपील करता हूं कि वे हड़ताल पर ना जाएं और काम पर वापस लौट आए और इस महामारी के बाहर निकलने में हमारी मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *