बिहार विधानसभा चुनाव के बाद रविवार का दिन बहुत अहम होने जा रहा है। नीतीश कुमार जदयू विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं। वहीं थोड़ी देर में एनडीए विधायक दल की बैठक भी होगी। इस बैठक के लिए भाजपा की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खासतौर पर पटना पहुंचे हैं। सुशील मोदी को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है। बैठक के बाद जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही नीतीश कुमार के एक बार फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। सभी की नजर इस पर है कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा और इसके बाद नीतीश की नई कैबिनेट में किनको मौका मिलता है? कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इस बार अपनी टीम में युवा चेहरो को मौका दे सकते है।
बिहार में एनडीए विधायक दल की बैठक से पहले जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई। इसमें नीतीश कुमार और सुशीाल मोदी की जोड़ी को हरी झंडी मिल गई। साथ ही यह भी कहा गया कि शपथ ग्रहण के लिए सोमवार का दिन शुभ है। नीतीश कुमार आज ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
