बिहार विधानसभा में स्पीकर के लिए हुए चुनाव में एनडीए की हुई जीत। महागठबंधन के प्रत्याशी अवध बिहारी को हरा कर एनडीए विधायक विजय कुमार सिन्हा बन गए है बिहार विधानसभा के स्पीकर। पूरी वोटिंग प्रक्रिया विपक्षी नेताओं के हंगामे के बीच पूरी हुई। वोटिंग प्रक्रिया में 240 सदस्य शामिल हुए। इनमे से 126 विधायकों ने विजय कुमार सिन्हा को समर्थन दिया और 114 विधायकों ने अवध बिहारी को समर्थन दिया।

वोटिंग के दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री मुकेश सहनी की मौजूदगी का विपक्ष विरोध करता रहा। विपक्ष का कहना है कि ये नेता विधानसभा के सदस्य नहीं हैं इसलिए इन्हें सदन में रहने का कोई हक नहीं। इस मांग को प्रोटेम स्पीकर ने इनकार कर दिया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सदन का नेता होता है, इसलिए उनका यहा रहना कहीं से भी गैरकानूनी नहीं है। विपक्ष की मांग पर भी प्रोटेम स्पीकर मांझी गुप्त मतदान को तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि गुप्त मतदान कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *