मुंबई के नागपाड़ा स्थित सिटी सेंटर मॉल में लगी आग 12 घंटे बाद भी बुझ नहीं पाई। गुरुवार रात 9 बजे मॉल में बनी एक मोबाइल शॉप में आग लग गई। आग धीरे-धीरे बढ़कर पूरे मॉल में फैल गई। मॉल में वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था नही होने की वजह से काफी ज्यादा धुआं भर गया था। जिस वक्त मॉल में आग लगी, उस समय वहां पर करीब 200 – 300 लोग मौजूद थे। मुम्बई पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मॉल के शीशे तोड़कर और इमरजेंसी डोर के ज़रिए सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला।

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के करीब 250 अधिकारी और जवान लगे हुए हैं। हालात पर काबू न पाते देख मुम्बई फायर ब्रिगेड ने उसे ब्रिगेड कॉल डिक्लेअर कर दिया, इतनी भयंकर है कि दमकल विभाग के काबू से बाहर हो गई है और विभाग ने आग से निपटने में एक्सपर्ट पेट्रोलियम कंपनियों HPCL, BPCL, BPT से मदद मांगी। मॉल में आग के साथ ही घना काला धुआं भी निकल रहा है। मॉल में लगी इस आग को बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए। जिन्हें  जे.जे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मॉल में आग के साथ घाना काला धुँआ भी निकल रहा है जिससे आसपास की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोगों को सांस की दिक्कत हो रही है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने मॉल के साथ सटी 55 मंजिला बिल्डिंग को खाली करा लिया है। इस बिल्डिंग में रहने वाले करीब 3500 लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *