Bharat Vritant

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है। किसान आंदोलन और कोरोना की गभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी की पांच सीमाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है। यहां पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली के गाजीपुर (गाजीपुर से दिल्ली की ओर), सिंघू, मुंगेशपुर, हरेवाली और टीकरी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। बता दें कि आज ही सीएम केजरीवाल ने बढ़ते कोरोना के चलते दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।