फरीदाबाद। शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महंगाई के खिलाफ पूरे देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में फरीदाबाद युवा कांग्रेस (ग्रामीण) की अहम भूमिका रही है। फरीदाबाद युवा कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष अभिलाष नागर ने आज अपने सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पहुँच कर विरोध प्रदर्शन में विरोध दर्ज कराया। इस कमर तोड़ बेरोज़गारी, पहाड़ रूपी महंगाई व नाजायज़ GST को लेकर संसद घेराव प्रदर्शन में हरियाणा युवा कांग्रेस के जाँबाज़ सिपाहियों ने पूरी ताक़त के साथ प्रदर्शन किया।