Maharashtra News महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलों का दौर जारी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शपथ ग्रहण के एक हफ्ते बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं किया है। अब खबर है कि पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बन चुकी है।

दिल्ली में बैठक, जल्द होगी तस्वीर साफ- Maharashtra News
फडणवीस और पवार दोनों दिल्ली में हैं, जहां विभागों के बंटवारे और कैबिनेट विस्तार को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अगले दो दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
पावर शेयरिंग फॉर्मूला: कौन-क्या संभालेगा?
बीजेपी के हिस्से में प्रमुख विभाग
बीजेपी गृह विभाग, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, बिजली, पर्यावरण, आदिवासी विकास, और कानून व न्याय जैसे अहम विभाग अपने पास रखना चाहती है।
शिवसेना को मिल सकते हैं ये विभाग
शिवसेना को राजस्व, सार्वजनिक कार्य (PWD), शिक्षा, श्रम, परिवहन, और स्वच्छता विभाग मिल सकते हैं।
एनसीपी का हिस्सा
एनसीपी को वित्त और योजना, हाउसिंग, चिकित्सा शिक्षा, महिला और बाल कल्याण, राहत व पुनर्वास, और खाद्य व औषधि प्रशासन जैसे विभाग मिलने की संभावना है।
नागपुर सत्र से पहले हो सकता है विस्तार- Maharashtra News
सूत्रों के मुताबिक, नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की तैयारी है। अगर सहमति नहीं बनती, तो यह प्रक्रिया सत्र के बाद हो सकती है।
शिवसेना दे सकती है नए चेहरों को मौका- Maharashtra News
शिवसेना अपने पुराने मंत्रियों में से कुछ को बदलकर नए चेहरों को मौका दे सकती है। पार्टी नेताओं का कहना है कि पिछली सरकार में खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों का पत्ता कट सकता है।
कैबिनेट में संभावित कोटा
- बीजेपी: 20-21 मंत्री
- शिंदे गुट (शिवसेना): 12-13 मंत्री
- अजित पवार गुट (एनसीपी): 9-10 मंत्री
संभावित शपथ लेने वाले विधायक
- बीजेपी: 15-16
- शिंदे शिवसेना: 8-9
- अजित पवार एनसीपी: 8-9
अगले कदम पर नजर- Maharashtra News
तीनों दलों के बीच सहमति बनी तो जल्द ही नई कैबिनेट की घोषणा होगी। वहीं, प्रदर्शन के आधार पर कई पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों को मौका मिलने की संभावना है।