Milkipur By Election: अजीत प्रसाद के लिए प्रचार करेंगे अखिलेश, 40 स्टार प्रचारकों में इन बड़े नेताओं के नाम शामिल मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सपा ने कमर कस ली है। सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद बुधवार को नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद उनके चुनाव प्रचार के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद डिंपल यादव और पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव सहित कई बड़े नेताओं के कार्यक्रम लगाए जाएंगे। सपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है।

लखनऊ। मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद बुधवार को नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद उनके चुनाव प्रचार के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव सहित कई बड़े नेताओं के कार्यक्रम लगाए जाएंगे।
इस बीच सपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है। स्थानीय स्तर पर प्रभारी व सांसद अवधेश प्रसाद, आनंद सेन और पूर्व विधायक पवन पांडेय, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा सहित आठ से 10 नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया जाएगा।
मिल्कीपुर सीट पर पासी मतदाताओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए सपा विधायक इंद्रजीत सरोज और सांसद प्रिया सरोज जैसे चेहरों को भी प्रचार में उतारेगी। स्टार प्रचारकों की सूची में जेल में बंद आजम खां का नाम भी शामिल किया गया है।
सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची Milkipur By Election
इसके अलावा सांसद लालजी वर्मा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, राज्य सभा सदस्य जया बच्चन, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, पिछड़ों को साधने के लिए जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, नरेश उत्तम पटेल, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव और सांसद इकरा हसन के नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची के लिए भेजे गए हैं।
वहीं, बेटे अजीत प्रसाद को नामांकन कराने से पहले प्रस्तावकों और नामांकन पत्र की जानकारी के लिए अवधेश प्रसाद मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे। माना जा रहा है कि अखिलेश 20 जनवरी को अपने दिवंगत चाचा राजपाल सिंह यादव के शांति हवन के बाद मिल्कीपुर के चुनाव प्रचार में जुटेंगे।
मिल्कीपुर सीट के प्रभारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि नामांकन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभाओं और रोड शो के क्षेत्रवार कार्यक्रम होंगे। जमीनी स्तर पर क्षेत्रीय पदाधिकारियों की एक टीम स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदाताओं के बीच जा रही है।
5 फरवरी को होगी वोटिंग
बता दें कि मिल्कीपुर (Milkipur By Election) विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना होगी। नवंबर में हुए नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सिर्फ दो सीटें जीतने वाली सपा को झटका लगा था। मिल्कीपुर से सटी कटेहरी सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस के मैदान से हटने के बाद अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर है। दोनों पार्टियों के लिए यह सीट नाक का सवाल बनी हुई है।