BHARAT VRITANT

Noida News नोएडा पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इनामी बदमाश को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घटना ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलेसरा में अस्पताल के पास हुई हत्या का आरोपी और ₹25,000 का इनामी बदमाश राजेश उर्फ मुकेश ककराला पुस्ता रोड के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और इलाके में दबिश दी।

फायरिंग के बाद पुलिस ने दबोचा

जैसे ही पुलिस आरोपी की तलाश में पहुंची, उसने पुलिस टीम को देख फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। मौके से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हत्या के मामले में था वांछित

जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर 2024 को आरोपी राजेश ने अपने साथी ईश्वरचंद उर्फ रिंकू के साथ मिलकर सुखराम नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इस मामले में ईश्वरचंद पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, जबकि राजेश फरार था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, जो अब एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।