ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कॉटिश मीडिया ने इसकी जानकारी दी। स्कॉटिश मीडिया ने अपने बयान में कहा, फिलहाल मरे का स्वास्थ्य अच्छा है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उम्मीद है कि अगले महीने से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन का वह हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि बीते दो हफ्ते पहले एंडी मरे ने कोरोना महामारी के कारण फ्लोरिडा में होने वाले डेरले बीच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था। परंपरागत तारीखों से तीन सप्ताह विलंब से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के क्वालीफायर यहां से करीब 12000 किलोमीटर दूर खेले गए और अब आठ फरवरी से सत्र के इस पहले ग्रैंडस्लैम के लिए 16 पुरुष और 16 महिला क्वालीफायर चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंचेंगे ।
कोरोना महामारी के कारण पृथकवास प्रोटोकॉल के मद्देनजर टूर्नामेंट तीन सप्ताह देर से शुरू हो रहा है। क्वालीफायर 15 चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंचकर 14 दिन पृथकवास में रहेंगे। मुख्य ड्रॉ में पहले ही जगह बना चुके खिलाड़ी आज से पहुंचना शुरू करेंगे।