कल से देश में वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। राष्ट्र को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी 16 जनवरी की सुबह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेंगे। यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। बीते कुछ महीनों में पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम यह दूसरा संबोधन होगा। इससे पहले अक्टूबर महीने में पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था और लॉकडाउन हटने के बाद भी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद के लिए लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते रहने की याद दिलाई थी।
इस कार्यक्रम से सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 स्थान डिजिटल माध्यम से जुडेंगे और हर केंद्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा। यह टीकाकरण अभियान जन भागीदारी के सिद्धांत के तहत प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाएगा जिसमें पहले चरण के तहत सरकारी व निजी क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों और आईसीडीएस कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से चलाने और टीका वितरण कार्यक्रम की निगरानी के लिए को-विन नामक एक डिजिटल मंच भी तैयार किया गया है।
सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी, टीकाकरण और इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म से संबंधित सवालों के समाधान के लिए 24 घंटे और सातों दिन संचालित होने वाले कॉल सेंटर और हेल्पलाइन 1075 स्थापित की गई है। प्रधानमंत्री इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों और वैक्सीन लगवाने वालों के साथ संवाद भी कर सकते हैं।