BHARAT VRITANT

मंगलवार को एनसीआर के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहत खराब रहा। गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के यह आंकड़ें जारी किए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली से सटे इन शहरों में प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 अहम रहे।

बोर्ड की समीर एप के मुताबिक मंगलवार की शाम को ताजा आंकड़े जारी किए गए। पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में एक्यूआई 436, ग्रेटर नोएडा में 434 और नोएडा में एक्यूआई 432 दर्ज किया गया। आज शाम को फरीदाबाद में एक्यूआई 416 और गुड़गांव में 366 रहा। सोमवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 381, नोएडा में 363, ग्रेटर नोएडा में 360, फरीदाबाद में 332 और गुड़ंगाव में एक्यूआई 292 दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *