Bharat Vritant

एमसीएफ नगर निगम कमिश्नर डॉ गरिमा मित्तल ने शुरू की डॉक्टर ऑन कॉल की सुविधा, 0124- 6811070 नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं परामर्श, देश के 5 हज़ार से भी ज्यादा ट्रेंड एमबीबीएस डॉक्टरों की टीम बताएगी कोरोना वैक्सीन, कोरोना बीमारी से कैसे निपटें, कोरोना के कारण मानसिक परेशानी को कैसे दूर करें व अन्य बीमारियों के समाधान आदि के बारे में। इन सुविधा को लोगों के लिए कर दिया गया है शुरू। लोग इस नंबर पर फोन करके डॉक्टरों से परामर्श कर साकते है और जहा उन्हें हर प्रकार की बीमारियों की सही सलाह मिलेगी और सही तरीके से अपना इलाज करवा सकेंगे।