Bharat Vritant

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कोरोना का पीक धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। गत एक सप्ताह से प्रदेश में जहां प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है तो वहीं रिकवरी रेट बेहतर हुआ है। विज ने प्रदेश की जनता से अपील की कि वह कोरोना से घबराए नहीं, इससे लडऩे के कुछ और दिन ही रह गए हैं फिर उसके बाद हंसने खेलने के दिन आएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह लड़ाई जनता के सहयोग से ही लड़ी जा रही है और कुछ दिनों तक जनता को सरकार और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि कोरोना को प्रदेश से खत्म किया जा सके। विज ने माना कि लॉकडाऊन लगाने से दुकानदारों, छोटे दुकानदारों को काफी दिक्कत हो रही है। लेकिन इस लॉकडाऊन लगाने से बीमारी के खिलाफ लडऩे में हमें बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस दिन हमने लॉकडाऊन लगाया था, उस दिन 16000 मामले हर रोज आ रहे थे जो कि घटकर 7000 रह गए हैं। इसलिए आप कुछ दिन और मजबूती से साथ दीजिए ताकि सरकार कोरोना से लड़ सके।

ब्लैक फंगस मामले पर विज ने कहा कि प्रदेश के तमाम मैडीकल कॉलेजों में 20-20 बैड के वार्ड तैयार किए गए हैं। प्रदेश के सभी सी.एम.ओ. को कहा है यदि कोई ब्लैक फंगस का केस आए तो उसे मैडीकल कालेज रैफर किया जाए। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 115 ब्लैक फंगस के मामले मिले हैं। तमाम मैडीकल कालेज में ब्लैक फंगस से लडऩे के लिए संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है। ब्लैक फंगस के बेहतर इलाज को लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन भी तैयार की गई है और एक कमेटी भी गठित की गई है जो सलाह करने के बाद मरीजों का इलाज शुरू करती है। विज ने कहा इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं लेकिन यदि किसी भी व्यक्ति में उक्त लक्षण आते हैं तो तुरंत अस्पताल में डाक्टरों से संपर्क करें और इसकी सूचना जिला सिविल सर्जनों को दी जाए।

गृह मंत्री अनिल विज ने हिसार में किसानों की ओर से प्रदर्शन करने और फिर लाठीचार्ज होने के मामले पर कहा कि किसानों का जो धरना है, वह अलग बात है मगर कोरोना के काम में प्रबंध को किसी को बाधा डालने नहीं दिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा महामारी के इस दौर में किसी को भी बाधा डालने का अधिकार नहीं है। किसान शांतिपूर्वक अपना धरना प्रदर्शन करें सरकार को इसमें किसी तरह से कोई ऐतराज नहीं लेकिन यदि वह किसी मंत्री व अन्य लोगों का घेराव कर हिंसक प्रदर्शन करने पर उतारू होते हैं तो यह ठीक नहीं होगा। विज ने कहा कि उन्हें खुद किसानों की चिंता है जिसके लिए उन्होंने किसानों की कोरोना टैसिं्टग करने और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया था लेकिन हैरानी है कि किसानों ने प्रशासन का सहयोग नहीं किया।

विज ने कहा कि डी.आर.डी.ओ. की 2 डी.जी. दवा मंगवाने के लिए उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। संभावना है जल्द ही हरियाणा के अस्पतालों को उक्त दवा मुहैया हो जाएगी। विज ने कहा कि डी.आर.डी.ओ. ने यह जो दवा निकाली है, जिससे कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन पर रहने से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार सबसे ज्यादा मरीज ऑक्सीजन पर हैं। ऐसे में इस तरह के मरीजों के लिए डी.आर.डी.ओ. की यह दवा संजीवनी साबित होगी।