भाजपा हरियाणा पैनलिस्ट प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है तिल के एमएसपी में प्रति क्विंटल 452 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि उड़द और तुर दाल के एमएसपी में प्रति क्विंटल 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है कपास का एमएसपी 211 रूपए बढ़ाया गया है बाजरे का एमएसपी 100 रुपए बढ़ाया गया है ज्वार में 118 रुपए की बढ़ोतरी हुई है धान का एमएसपी भी 72 रुपए बढ़ाया गया है सभी फसलों के लागत मूल्य पर मुनाफा कम से कम 50% से 85% तक बढ़ाया गया है बिजेंद्र नेहरा ने बताया कि आज आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करके किसानों को बड़ा तोहफा दिया है केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने भी आज फिर स्पष्ट किया कि एमएसपी था एमएसपी है और एमएसपी रहेगा, भारत सरकार और हरियाणा सरकार पूरी तरह से किसानों को समर्पित है और किसानों के हित में काम कर रही है कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में हम देखते थे कि 10 और 20 रुपए की बढ़ोतरी होती थी, विजेंदर नेहरा ने उदाहरण के तौर पर बताया कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में फसलों के उतने रेट नहीं बढ़ाएं, जितने मोदी सरकार ने 7 साल में बढ़ाए हैं 2014 में जब भाजपा सरकार आई तो बाजरे का रेट 1250 रुपए प्रति क्विंटल था आज यह 2250 हो गया है कपास का रेट 3500 रुपए प्रति क्विंटल था जो आज बढ़कर 5500 रुपए हो चुका है धान का रेट 1330 रुपए था आज यह बढ़कर 1940 रुपए हो गया है गेहूं का रेट भी 1300 रुपए था जबकि अबकी बार गेहूं एमएसपी पर 1925 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार ने खरीदा था,उस समय सरसों का एमएसपी भी 3000 रुपए था जो अब बढ़कर 4650 रुपए प्रति क्विंटल हो चुका है हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश के किसानों का 83 लाख मैट्रिक टन गेहूं MSP पर खरीद कर 16000 करोड रुपए से अधिक की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है किसान के खेत तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करने की बात हो, या सुचारू रूप से बिजली देने की बात हो, या फिर डीएपी खाद पर सब्सिडी 500 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए करके डीएपी खाद किसानों को 1200 रुपए में ही उपलब्ध करवाने का मामला हो, सरकार पूरी तरह से किसानों के हित में काम कर रही है। पूर्व में हरियाणा के कृषि मंत्री रहे व वर्तमान समय में भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी ने भी किसानों के लिए कई योजना चलाकर और फसल खराब होने पर उनके मुआवजे को 8000 रुपए प्रति एकड़ से 12000 प्रति एकड़ बढ़वाकर एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करवाकर किसानों के हित में बड़ा काम किया था और आज भी कर रहे हैं उसी तरह से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार भी किसानों के हित में लगातार काम कर रही है विजेंदर नेहरा ने कहां की वह स्वयं एक किसान हैं इसलिए कह सकते हैं कि किसान का भला सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।