Bharat Vritant

आजादी के 75वें वर्ष का उत्सव मनाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 259 सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधान न्यायाधीश एएस बोबडे, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, 28 मुख्यमंत्रियों, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों व कई राज्यपालों को शामिल किया गया है।

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, राकांपा नेता शरद पवार, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व मायावती समेत विपक्ष के नेता भी इस कमेटी का हिस्सा होंगे। लता मंगेशकर और अम‌र्त्य सेन जैसी कुछ प्रतिष्ठित हस्तियों को भी इसमें जगह दी गई है। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय क्रियान्वयन कमेटी का भी गठन किया गया था।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त, 2022 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इससे 75 हफ्ते पहले यानी 12 मार्च, 2021 से इससे जुड़े आयोजनों की शुरुआत की जाएगी। 12 मार्च को महात्मा गांधी के नेतृत्व में ऐतिहासिक नमक सत्याग्रह की 91वीं वर्षगांठ है।