Bharat Vritant

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानों के तीर चला रहे हैं। उधर, पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। बुधवार को बंगाल में अमित शाह, ममता बनर्जी समेत कई बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं। भाजपा ने हमेशा से असम के गौरव को बढ़ाने का काम किया। अटल जी की सरकार थी तब लोकप्रिय गोपीनाथ जी का सम्मान किया। नरेंद्र मोदी जी की सरकार आई हमने भूपेन हाजरिका का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र चुनाव प्रचार के लिए होता है और भाजपा का घोषणा पत्र अमल करने के लिए होता है। हमने तय किया है आठवीं कक्षा के बाद सभी बेटियों को साइकिल दी जाएगी। कॉलेज जाने वाली सभी बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। शाह ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत नरेंद्र मोदी जी जो 6000 रुपये भेजते हैं, उसमें असम सरकार 2000 रुपये और जोड़कर कुल 8000 रुपये सालाना किसानों को देगी। चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी को 350 रुपये तक बढ़ाई जाएगी। भाजपा के संकल्प पत्र में ढेर सारी बाते हैं मगर सबसे बड़ी बात ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने का काम भाजपा सरकार करेगी। गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ने असम को आंदोलन मुक्त और आतंकवाद मुक्त बनाया है। असम को रोजगार युक्त, बाढ़ मुक्त बनाएंगे। असम को एक विकसित राज्य बनाने का काम भाजपा सरकार करेगी। असम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां घुसपैठियों को रोकने का काम बदरुद्दीन अजमल सरकार नहीं कर सकती है। असम में घुसपैठियों को रोकने का काम केवल और केवल भाजपा की सरकार कर सकती है। मैं आज असम में कह कर जाता हूं कि कांग्रेस पार्टी कितना भी जोर लगा दे, बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे। पहले चरण के मतदान से पहले डिब्रूगढ़ में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मदुरै दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के एक स्वतंत्र उम्मीदवार थुलम सरवनन ने वहां की जनता से गजब के वादे किए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हर घर के लिए एक हेलीकॉप्टर व कार, तीन मंजिला इमरात और चंद्रमा की यात्रा करवाने का वादा करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या यह सब संभव है। मुझे विश्वास है। यह संभव है लेकिन हमें थोड़ा अतिरिक्त खर्च करना होगा।