असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं. अमित शाह आज असम के दौरे पर हैं. शाह ने भारतीय जनता पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बीजेपी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा- ‘हमने ने विकास के लिए कार्य किया है, जबकि कांग्रेस बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन कर रही है. राहुल गांधी को अजमल के साथ गठबंधन करने पर शर्म आना चाहिए.’ धेमाजी जिले में रैली करते हुए अमित शाह ने कहा कि एक तरफ राहुल और बदरुद्दीन अजमल की कांग्रेस है. दूसरी तरफ मोदी की बीजेपी है.
कांग्रेस की नीति है झगड़ा कराओ, तोड़ो और राज करो. इन्होंने असमियों-बंगालियों के बीच झगड़ा कराया, अपर असम-लोवर असम के बीच झगड़ा कराया. शाह ने आगे कहा, ‘कांग्रेस के सत्ता में आने का मतलब अशांति आना है. असम में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था. गोलियां चल रही थीं, लोग मर रहे थे, दिनों दिन तक कर्फ्यू था. आतंकवादी, आतंकवाद का नंगा नाच, नाच रहे थे. आतंकवाद ने सारी हदें लांघ दी थीं. पांच साल पहले बीजेपी सरकार आई उसके बाद से असम में शांति है.’
अमित शाह ने कहा कि आपने 5 साल बीजेपी को दिए, आज असम विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. अब छोटी-छोटी जनजातियों को जोड़कर विकास का कार्य किया जाएगा. पांच साल में कांग्रेस ने तोड़ा और हमने जोड़ने का काम किया.
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को बैठाया है, अगर इनके हाथ में सत्ता आ गई तो, बे-रोकटोक घुसपैठ होगी. शाह ने कहा कि राहुल गांधी आए थे, असम की अस्मिता की बात करते हैं और बदरुद्दीन को साथ लेकर चलते हो? बोडोलैंड की समस्या असम को चैन से सोने नहीं देती थी आज समझौता कराकर बीजेपी ने असम में शांति कायम की है.