नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों पर किसानों की तरफ से दिल्ली सीमाओं पर पिछले 70 दिनों से किए जा रहे प्रदर्शन के बीच गुरुवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एनएन श्रीवास्तव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह मंत्री एस.एन. श्रीवास्तव से मिलने के लिए संसद भवन पहुंचे. संसद भवन में अभी बैठक चल रही है. कुछ देर पहले गृह राज्य मंत्री बैठक से निकले हैं. इस बैठक में अमित शाह के साथ आईबी चीफ, एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर मौजूद है.
किसान आंदोलन को लेकर लगातार हो रहे ट्वीट और शनिवार यानी 6 फरवरी को किसानों की तरफ से चक्का जाम को देखते हुए कानून व्यवस्था को लेकर इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले, 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर भारी हिंसा हुई थी. कई बसों और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर सार्वजनिक संपत्तियो को नुकसान पहुंचाया गया है.
इसके बाद पुलिस की तरफ से लगातार आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही है. पुलिस की तरफ से हिंसा भड़कने के आरोपी दीप सिद्धू के खिलाफ सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का ईनाम भी रखा है. इसके साथ ही, राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों की केन्द्र सरकार की तरफ से तैनाती की गई है.