Bharat Vritant

भारत अपनी रक्षा तैयारियों को लगातार मजबूत कर रहा है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन भी तेजी से काम कर रहा है. सोमवार को एक और सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. डीआरडीओ की तरफ से भारतीय नौसेना के लिए देश में तैयार और डिजाइन की गई कम दूरी की ‘वर्टिकल लांच’ सतह से हवा में मार करने वाली (VL-SRSAM) मिसाइल का ओडिशा के बालासोर में दो बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर में स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से न्यूनतम और अधिकतम रेंज में मिसाइल की क्षमता को आंकने के लिए किया गया. दोनों ही परीक्षणों में मिसाइल सफलता पूर्वक अपने लक्ष्य को भेदा और सभी उम्मीदों पर खरी उतरी.

इसे डीआरडीओ और भारतीय नौसेना के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. डीआरडीओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह मिसाइल अलग-अलग नजदीकी लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी. डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने भी VL-SRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण करने वाली टीम को बधाई दी. वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, “स्वदेश में तैयार कम दूरी की ‘वर्टिकल लांच’ सतह से हवा में मार करने वाली (VL-SRSAM) मिसाइल का ओडिशा के तट पर सफलतापूर्वक परीक्षण करने के लिए डीआरडीओ को बधाई.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *