पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर मतदान से पहले सीएम ममता बनर्जी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के बीच बयानबाजी तेज हो चली है। सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में साल 2007 में हुई पुलिस फायरिंग का मुद्दा उठाया और शुभेंदु अधिकारी और उनके पिता पर गंभीर आरोप लगाया। सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव के दौरान नंदीग्राम में साल 2007 में हुई पुलिस फायरिंग का जिक्र करते हुए बाप-बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कृषि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन चल रहा था तो पुलिस कैसे यहां घुसी। वह भी बिना बाप-बेटे की सूचित किए बिना। पिता-पुत्र को जानकारी दिए बिना पुलिस नंदीग्राम में नहीं घुस सकती थी।
नंदीग्राम में रविवार को सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 14 मार्च 2007 को हुई पुलिस फायरिंग में पिता-पुत्र का हाथ था। घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी। ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी और उनके पिता शिशिर अधिकारी के नाम का जिक्र नहीं किया। सिर्फ कहा कि पिता-पुत्र का नंदीग्राम पुलिस फायरिंग में हाथ था।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2007 में कृषि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से आंदोलन की शुरूआत की थी। इस घटना के दौरान सीपीएम और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए थे। जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी। 14 लोग पुलिस फायरिंग में मारे गए थे। नंदीग्राम में एक अप्रैल को चुनाव होना है। ऐसे में मंगलवार को चुनाव प्रचार का यहां आखिरी दिन है। गृह मंत्री अमित शाह का आज 3 जगहों पर रोड शो होगा और ममता बनर्जी व्हील चेयर से चुनाव प्रचार करेंगी।