पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के गुरुवार मतदान हो रहे हैं। नंदीग्राम सीट काफी सुर्खियों में है। दरअसल यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने है। वहीं मतदान के बीच ममता बनर्जी अपने काफिले के साथ नंदीग्राम का दौरा करने के लिए निकली हैं।
उन्होंने इस मुद्दे पर अदालत जाने की धमकी दी। नंदीग्राम के बोयाल में बूथ नंबर-7 के बाहर व्हीलचेयर पर बैठीं बनर्जी ने कहा कि हमने सुबह से 63 शिकायत दर्ज कराई हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम इसे लेकर अदालत जाएंगे। यह अस्वीकार्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है।
बनर्जी ने कहा कि दूसरे राज्यों से आए गुंडे यहां व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख काफी समय से यह आरोप लगाती रही हैं कि मतदाताओं को धमकाने के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी दूसरे राज्यों से गुंडे लेकर आए हैं। बनर्जी नंदीग्राम से अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं जो तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। तृणमूल कांग्रेस ने बूथ नंबर सात पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है और आरोप लगाया कि उसके कार्यकर्त्ताओं को भाजपा समर्थकों ने पीटा। अधिकारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी हार रही है। इससे पूर्व, बनर्जी जब बोयाल पहुंचीं तो भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई।