मेलबोर्न में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। भारत ने इस जीत से सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर समेटा। इसके बाद उसने 326 रन बनाकर 131 रन की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 200 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मेलबर्न में भारत की जीत के हीरो कप्तान अजिंक्य रहाणे (112, 27*) रहे। उन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया। फिर दूसरी पारी में नाबाद 27 रन की नाबाद पारी खेली। रहाणे को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
मैच के चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो भारतीय टीम जीत के करीब खड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 133 रन पर 6 विकेट गंवा चुका था। सोमवार को नाबाद रहने वाले कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की पारी आगे बढ़ाई। इन दोनों ने स्कोर 156 रन तक पहुंचाया। इस स्कोर पर कमिंस जसप्रीत बुमराह द्वारा आउट हुए। इसके थोड़ी देर बाद कैमरून ग्रीन (45), नाथन लॉयन (3) और जोश हेजलवुड (10) भी आउट हो गए। मिचेल स्टार्क 14 रन बनाकर नाबाद रहे।