भाजपा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुवाहाटी में यह घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है। संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं। घोषणापत्र में भाजपा ने 10 संकल्पों का जिक्र किया है, जिसमें मिशन ब्रह्मपुत्र भी शामिल है। इससे हर साल की बाढ़ से असम को निजात दिलाने की कोशिश होगी। इसके साथ ही गरीब परिवारों को हर महीने 3000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। असम में एनआरसी पर भाजपा का रुख साफ रहा है। इस बारे में जेपी नड्डा ने कहा, हम असम की सुरक्षा के लिए एक सही NRC पर काम करेंगे। हम वास्तविक भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों का पता लगाने के लिए काम करेंगे। असम के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए परिसीमन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। जानिए भाजपा के घोषणापत्र की 10 बड़ी बाते –
- जेपी नड्डा ने कहा कि मिशन ब्रह्मपुत्र योजना के तहत बाढ़ की समस्या को रोकने का प्रयास होगा और वैज्ञानिक तरीके से उपाय निकालेंगे.
- बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 30 लाख परिवारों को अरुणोदय प्रोग्राम के तहत हर महीने 3 हजार रुपये देंगे.
- नड्डा ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को हटाएंगे और सभी नामघरों को 2.5 लाख रुपये की सहायता देंगे.
- जेपी नड्डा ने कहा कि बच्चों की पढाई के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. आठवीं से ऊपर की बालिकाओं को साइकिल देंगे.
- बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि असम के लिए संशोधित एनआरसी (Corrected NRC) के लिए काम करेंगे.
- जेपी नड्डा ने कहा कि असम के पॉलिटिकल राइट को प्रोटेक्ट करने के लिए हदबंदी (Delimitation) प्रोसेस को आगे बढ़ाएंगे.
- नड्डा ने कहा कि असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए असम आहार योजना चलाएंगे. इसके लिए माइक्रो और मैक्रो लेवल पर प्लानिंग करेंगे.
- जेपी नड्डा ने कहा कि हम यूथ को जॉब देंगे. हम असम को देश का सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाला प्रदेश बनाएंगे. हम सरकारी क्षेत्र में 2 लाख नौकरियां और 8 लाख निजी कंपनियों में नौकरियां निकालेंगे.
- बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उद्यमियों को बढ़ावा देंगे. अनुकूल वातावरण बनाएंगे और आर्थिक सहायता देंगे.
- जेपी नड्डा ने कहा कि हम सभी नागरिकों को जमीनी हक देंगे. जिनके पास जमीन नहीं है, उनको हम मलकियत देंगे.