BHARAT VRITANT

दिल्ली के लुटियंस इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर हुये बलास्ट में पुलिस के हाथ सुराग लगा है। बीती रात दिल्ली में धमाके के बाद पूरी दिल्ली हिल गई थी। हालांकि इस धमाके में कोई हाताहत नहीं हुआ, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जांच के दौरान इजरायली दूतावास के पास पुलिस को एक लिफाफा मिला है, जिस पर इजरायली दूतावास को लेकर कुछ जिक्र था। वहीं, जांच एजेंसियों को 3 सीसीटीवी कैमरों से भी कुछ सुराग हाथ लगे हैं। धमाका दिल्‍ली में उस वक्‍त हुआ जब यहां बीटिंग रिट्रीट का आयोजन हो रहा था। धमाका स्‍थल बीटिंग रिट्रीट से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था।

इजरायल दूतावास के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। इस घटना के बाद से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ है। हालांकि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि अति-सुरक्षित इलाके में हुए धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और प्रारंभिक जांच में प्रतीत हुआ है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।

वहीं, पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ दूतावास के बाहर हुए आईईडी धमाका मामले की जांच कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है। हालांकि, उन्होंने लिफाफे में मिली टिप्पणी और इससे संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की। धमाका उस समय समय हुआ जब वहां से कुछ दूर किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के सपमान के तौर पर होने वाला ‘बीटिंग रीट्रिट’ कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाज से फोन पर बात कर उन्हें इजराइल के राजयनिकों और उसके मिशनों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

धमाके के बाद, हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण परमाणु तथा अंतरिक्ष विज्ञान प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो तथा केन्द्र सरकार के भवनों की सुरक्षा करने वाले सीआईएसएफ को सतर्क कर दिया गया है। फरवरी 2012 में दिल्ली में इजराइली दूतावास के एक राजनयिक की कार पर हमला हुआ था जब एक मोटरसाइकिल सवार ने ट्रैफिक सिग्नल पर कार में विस्फोटक लगा दिया था। कुछ ही सेकेंड बाद कार में धमाका हुआ और राजयनिक तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए थे। इससे पहले, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि बहुत ही कम क्षमता का आईईडी विस्फोट हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *