कानपुर जिले में बलात्कार की पीड़िता के पिता की घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक दुर्घटना में मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि जब बलात्कार पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण हो रहा था, उसी समय उसके पिता बाहर चाय पीने निकले तभी एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल पिता को तुरंत लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया मगर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीआईजी ने बताया कि बलात्कार के आरोपी दारोगा के बेटे गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके भाई सौरभ और उसके दोस्त दीपू की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गई हैं। इस बीच, कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से और इतनी ही धनराशि दुर्घटना बीमा योजना से देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को तीन बीघा जमीन पट्टे पर देने का फैसला भी किया गया है।
पीड़िता के परिजनो ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया है कि लड़की के पिता की एक सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गयी है। परिजन तथा स्थानीय लोगों ने कानपुर-सागर राजमार्ग पर रास्ता भी जाम किया। पीड़िता के दादा ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या पुलिस की मिलीभगत से की गयी है।