राष्ट्रपित के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ता पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़े इस ओर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। एक समय था जब देश में खाद्यान का आभाव था। आज हम आत्मनिर्भर हैं। किसनों की आमदनी दोगुनी हो इसके लिए हमारी सरकार कदम उठा रही है। जब किसान की आमदनी दोगुनी करनी हो तो एक तरफ से काम करेंगे तो काम नहीं चलेगा। ऐसे में सिंचाई की, खाद और बीच की व्यवस्था सही समय पर होनी चाहिए। यह हमारी कोशिश है।”
पीएम किसान निधि सम्मान योजना का बजट कम होने पर कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को राज्यसभा में टोका। इस पर कृषि मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना में पैसे की कमी नहीं होने दिया जाएगा। खर्च के हिसाब से हम इसमें पैसे और बढ़ाएंगे।