BHARAT VRITANT

ज्योतिरादित्य सिंधिया से कांग्रेस के नेता और पूरी कांग्रेस पार्टी भले ही पार्टी छोड़ बीजेपी में जाने की वजह से नाराज और नफरत करती हो लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना संसदीय सीट पर चुनाव हराने वाले केपी सिंह यादव पर लगता है कांग्रेस मेहरबान है. इसकी एक झलक देखने को मिली शुक्रवार को केपी यादव के जन्मदिन पर. 15 जनवरी को बीजेपी के गुना संसदीय सीट से सांसद कृष्णपाल सिंह यादव का जन्मदिन होता है. जाहिर है अपने पार्टी के नेता को बीजेपी के लगभग सभी नेताओं ने ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी हुई मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से केपी सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई मिलने पर.

कृष्णपाल सिंह यादव वैसे तो बीजेपी सांसद हैं लेकिन उनके जन्मदिन पर कमलनाथ ने ट्वीट कर उन्हें बधाई देते हुए लिखा ‘मध्यप्रदेश के गुना लोकसभा क्षेत्र के सांसद कृष्ण पाल सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं’. कमलनाथ की बधाई का बीजेपी सांसद केपी सिंह यादव ने भी जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा ‘मा. श्री कमलनाथ जी, शुभकामनाओं एवं स्नेहाशीष के लिए आपका सह्रदय आभार’.

ऐसा नहीं है कि सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ही केपी सिंह यादव को ट्वीट किया हो. आमतौर पर बीजेपी नेताओं पर जमकर बरसने वाले एमपी कांग्रेस के आईटी सेल ने भी सिंधिया को चुनाव हराने वाले केपी सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुवे ट्वीट किया और लिखा ‘गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री कृष्णपाल सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *