महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पहले से ही लॉकडाउन लगा दिया गया है। लेकिन राज्य में संक्रमण कम होने के बजाए तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए महाराष्ट्र में 15 दिन लॉकडाउन और बढ़ाया जा सकता है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में जारी कोरोना वायरस की अवधि को 1 मई से 15 तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, आगामी लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में आज होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय हो सकता है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सरकार को सलाह दी है कि 15 दिन और लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन की समयसीमा को बढ़ाए जाने की जरूरत है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पाबंदियों और केसों की समीक्षा की जा रही है।