Bharat Vritant

बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट निक्की तंबोली शुक्रवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बीएमसी के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर में ही क्वारनटीन किया गया है. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैन्स के साथ साझा की है. निक्की ने लिखा, “मुझे आज सुबह कोविड पॉजिटिव पाया गया है.”

उन्होंने लिखा, “मैं सेल्फ क्वारनटीन हूं और डॉक्टरों की सलाह पर सभी प्रिकॉशन्स व दवाएं ले रही हूं. बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में रहे हैं उनसे मैं अपील करना चाहती हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें. मैं हमेशा आपके प्यार और सपोर्ट की शुक्रगुजार रहूंगी. प्लीज आप लोग सुरक्षित रहें, हमेशा अपने मास्क पहनें, अपने हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करें. प्यार करें और खुश रहें.”