सरकार लगातार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चाक चौकबंद होने के दावे करती जा रही है तो दूसरी तरफ कोरोना की बढ़ती रफ्तार और लोगों की जाती जानें इन दावों की पोल खोल रही हैं. हरियाणा में कोरोना के हालात बेकाकू होते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को राज्य में 11931 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. यह पहला मौका है जब राज्य में इतनी बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ग्रसित हुए हैं. इस बीच कोरोना वायरस की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कड़े प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.
सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा में धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने उपायुक्तों को तमाम जिलों में धारा 144 लगाने के दिये निर्देश. उन्होंने यह निर्देश स्टेट क्राइसिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में दिए गए निर्देश. अधिकारियों को कोरोना कंट्रोल करने के कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने को कहा गया. इसके साथ ही पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए.
सरकार ने प्रदेश के जिला प्रशासन को इस संबंध में निर्देश भेज दिए हैं. राज्य सरकार ने सभी जिलों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की पहचान करने और इन जोनों में स्वास्थ्य और दसरी जरूरी व्यवस्थाओं तो तुरंत ठीक करने के लिए कहा गया है.