Delhi Elections दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आते ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमला किया। शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के लिए आपदा बन चुके हैं।

झुग्गी बस्ती प्रधानों को ‘मुक्तिदाता’ बनने का आह्वान– Delhi Elections
अमित शाह ने झुग्गी बस्ती के प्रधानों से कहा, “आप दिल्ली को कई आपदाओं से मुक्त करा सकते हैं, और 5 फरवरी को दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन बनेगा।” उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी का घोषणापत्र झुग्गी बस्तियों की समस्याओं का समाधान करेगा और इसे पार्टी का स्थायी वचन माना जाएगा।
केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप– Delhi Elections
अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए, कहकर कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया, उन्होंने सत्ता में आने के बाद सबसे अधिक भ्रष्टाचार किया। शाह ने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं—अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और धारा 370 का उन्मूलन इसके स्पष्ट उदाहरण हैं।
#WATCH | Delhi: Speaking at the 'Slum Dwellers' conference, Union Home Minister Amit Shah says, "We said that Ram Mandir will be built in Ayodhya, Arvind Kejriwal used to say that toilets should be built… After a long wait of 500 years, we built Ram Mandir in Ayodhya… PM Modi… pic.twitter.com/uslGw1wugz
— ANI (@ANI) January 11, 2025
झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का वादा– Delhi Elections
अमित शाह ने मोदी सरकार की गारंटी दी कि बीजेपी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हर व्यक्ति को पक्का मकान देगी। उन्होंने कहा कि 10 साल से दिल्ली में आप पार्टी ने झुग्गी वालों के साथ धोखा किया है। दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की कमी और सड़कों की बदहाली का आरोप भी लगाया।